Share this article

बिलासपुर। चोरी के टीवी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी के जेवर छिपाने वाली महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। विजयापुरम कालोनी में रहने वाले विकास शर्मा ने चोरी की शिकायत की है। उनकी साली 12 दिसंबर की रात मकान में ताला लगाकर बैमा-नगोई गई थी। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर मकान से सोने-चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये पार कर दिए। उन्होंने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर में रहने वाला सचिन यादव(19) चोरी की टीवी बेचने ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस उसे लेकर थाने आई। यहां कड़ाई करने पर उसने अपने साथियों सनी यादव(19) और मुकेश पटेल उर्फ छोटू(21) निवासी मुरुम खदान के साथ चोरी करना बताया। उसने चोरी के जेवर और अन्य सामान अपनी मां गोदावरी यादव को छिपाने के लिए देना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने चार फरवरी को सिद्धि विहार कालोनी में छेलन रात्रे के मकान में चोरी की थी।
