खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पिता की मौत

Share this article

बेटा गंभीर, मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा की घटना
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा में ट्रक के ड्राइवर ने अंधेरे में वाहन खड़े कर दिया। पचपेड़ी की ओर से आ रहा बाइक सवार अंधेरे में खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। युवक की बाइक ट्रक से जा टकराई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका बेटा घायल हो गया। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी निवासी दिलाराम गोंड (35) किसान था। बुधवार की शाम वह अपने 10 साल के बेटे प्रवीण को लेकर ससुराल कोटमीसोनार जा रहा था। वह ग्राम बकरकुदा के पास पहुंचा था। सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक को वे नहीं देख पाया। उसकी बाइक ट्रक से जा टकराई। हादसे में दिलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर घायल प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया है।