मोबाइल चुराकर बैंक खाते से एक लाख रुपये पार

Share this article


बिलासपुर। दुर्ग जिले के तमेरापारा धमधा में रहने वाले संतोष कुमार रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वे रतनपुर के गांधीनगर में मकान बनाकर रह रहे हैं। वे 12 मार्च को पारिवारिक काम से धमधा गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल गुम गया। उन्होंने मोबाइल गुम होने की जानकारी धमधा थाने में दी। इसके दूसरे दिन उन्होंने अपने ई-मेल को चेक किया। इसमें पता चला कि 12 और 13 मार्च के बीच अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से उनके बैंक खाते से एक लाख चार हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।पीड़ित की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।