Share this article
बिलासपुर: शहर से लगे खमतराई में इससे संक्रमित मिलने से हालत बिगड़ी थी। जहां 46 बच्चे इससे संक्रमित मिले थे। हालांकि इन्हें टीका लगाया दिया गया है और अब क्षेत्र की स्थिति सामान्य होने लगी है। लेकिन शहर के अन्य क्षेत्र में भी इसके मरीज मिल रहे हैं। चिकनपाक्स के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में चल रहा है। यह बात भी सामने आई है कि जिन बच्चों को खसरा का टीका नहीं लगा है, वे ही इससे संक्रमित हो रहे है। क्योंकि खमतराई में जितने भी बच्चे संक्रमित मिले हैं। उनमें से आधे बच्चों को टीका ही नहीं लगा था। ऐसे में ऐसे संक्रमित बच्चों को ढूंढकर टीका भी लगाया गया हैं। इससे क्षेत्र में स्थिति काफी हद तक काबू में आ चुका है।
