Share this article
बिलासपुर: युवती 2019-20 में क्षेत्र के निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान रतनपुर बस स्टैंड के पास रहने वाले अमन दास मानिकपुरी (43) से हुई। वह दरबार लाज के पास किराए के मकान में रहकर गोलबाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। इस पर युवक नेअपनी पहली पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का वादा किया। उसके झांसे में ना आकर युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
