नाबालिग को लेकर भागा युवक बेटी को लेकर लौटा

Share this article
बिलासपुर: सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 18 जनवरी 2022 को घर में बिना बताए कहीं चली गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि नाबालिग मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत कठौतिया में रहने वाले खुमेन कुर्रे (24) के साथ है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर नाबालिग को थाने लाया। यहां पर पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि खुमेन उसे अपने साथ भगाकर हैदराबाद लेकर गया था। वहां पर एक मंदिर में उन्होंने शादी की। दोनों की तीन महीने की बच्ची भी है। पुलिस ने खुमेन के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।