पानठेला सील, एक को नोटिस

Share this article

बिलासपुर: मैग्नेटाे माल के पास देर रात तक पान की दुकान खुलने की सूचना मिल रही थी। कई बार विवाद की स्थिति भी बनती थी। पुलिस की ओर से दुकान संचालकों को समझाइश देकर समय सीमा का ध्यान रखने कहा गया। इसके बाद भी दोनों पर कोई असर नहीं हो रहा था। इस पर पुलिस की ओर से निगम अमले को पत्र लिखकर कार्रवाई करने कहा। निगम अमले ने गुरुवार की दोपहर मौके पर पहुंचकर दुकान सील कर दिया है। इसके साथ ही एक दुकान संचालक को नोटिस देकर समय सीमा का पालन करने कहा गया है।