एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

Share this article
बिलासपुर: सीएमडी चौक के पास रहने वाले अमित जायसवाल के दामाद उत्कर्ष जोशी निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर थे। उसकी पोस्टिंग जगदलपुर में थी। कुछ दिन पहले उत्कर्ष अयोध्या गया हुआ था। वहां से नैनीताल होते हुए वह अपने घर उतराखंड के हल्द्वानी चले गए। जहां अपने पिता नारायण दत्त जोशी, माता पूर्णिमा जोशी और भाई धनंजय जोशी को बस्तर घूमाने के लिए साथ ले आए। दिल्ली से ट्रेन में उत्कर्ष अपने माता-पिता और भाई के साथ रायपुर आ गए। जहां से बिलासपुर न जाकर सीधे वे बस्तर की ओर निकल गए, क्योंकि उत्कर्ष जोशी जगदलपुर में फाइनेंस कंपनी में स्टेट लीगल एडवाईजर के पद पर कार्यरत थे। बस्तर से अपने परिजनों को घुमाने के बाद उत्कर्ष बिलासपुर आने वाले थे। रविवार को बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला घाट पर सीमेंट से भरे ट्रक का डाला उत्कर्ष की कार पर जा गिरा। हादसे में उत्कर्ष समेत पिता नारायण दत्त जोशी, मां पूर्णिमा जोशी और भाई धनंजय जोशी की मौत हो गई।