Share this article
बिलासपुर: कोरबा जिले के पसान के दुल्लापुर में रहने वाला अनिल सिंह श्याम (25) श्रमिक था। वह ठेकेदार सूरजभान सिंह के अंडर में काम करता था। ठेकेदार ने सात जनवरी को बिना सुरक्षा उपकर दिए अनिल को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया। बिजली का तार खींचते समय अनिल खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने घायल श्रमिक को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान 11 जनवरी को अनिल की मौत हो गई। साथियों के बयान के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार सूरजभान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
