Share this article
बिलासपुर: मोपका के विवेकानंद कालोनी स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे रहने वाले दिव्यांग सोनी निजी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं। 18 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे वे अपने काम पर चले गए। इस दौरान घर पर उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे थे। दोपहर करीब 12 बजे उनके घर में दो लोग साधु के वेश में आए। दोनों लोग महिलाओं से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मार्केटिंग मैनेजर भी घर आ गए। इस बीच साधु के वेश में आए लोगों ने पूजा-पाठ के बहाने महिलाओं के सिर पर भभूत डालकर पानी पिलाया, साथ ही मार्केटिंग मैनेजर को भी अपने साथ लाए पानी को पिला दिया। इससे मार्केटिंग मैनेजर और परिवार के लोग बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही ढोंगियों ने मार्केटिंग मैनेजर की जेब से सात हजार रुपये, उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र, कान के जेवर और मोबाइल पार कर दिया। होश में आने पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। साथ ही घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की।
