Share this article
बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि एक युवक टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क में घुसकर कर्मचारियों को धमका रहा है। उसके हाथ में धारदार चापड़ है। वह लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर पुलिस होटल पहुंची। उन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की। इस पर युवक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। पुलिस की टीम ने होटल के कर्मचारियों की मदद से रायगढ़ जिले के खरसिया अंतर्गत छपरीगंज में रहने वाले हरि ओम अग्रवाल (44) को पकड़ लिया। उससे धारदार चापड़ छीनकर पुलिस थाने ले आई। यहां चापड़ जब्त कर आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
