दोस्त से डरकर बस एजेंट ने की थी आत्महत्या

Share this article

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, जांच के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

बिलासपुर: तखतपुर पुलिस के मुताबिक, बेलसरी में रहने वाले योगेश खांडेकर लाश गुरुवार की सुबह अरईबंद मोड़ के पास फांसी पर लटकती मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। इधर परिजनों ने योगेश की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी का फुटेज लिया। इसके साथ ही आसपास के अन्य कैमरों का फुटेज लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि योगेश अपने दोस्त नरेंद्र ठाकुर के साथ बिलासपुर गया था। दोनों रात को तखतपुर आए। रास्ते में नरेंद्र ने अपने मोबाइल को योगेश को दिया था। रास्ते में मोबाइल गुम हो गया। इस पर नरेंद्र ने योगेश से गाली-गलौज की, साथ ही उसकी पिटाई कर दी। उसकी हरकत से परेशान होकर योगेश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपित नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।