पकड़े जाते ही हाथ जोड़कर बोला शराबी शिक्षक- कभी नहीं करूंगा गलती, मुझे क्षमा करें…

Share this article

बिलासपुर:

पचपेड़ी क्षेत्र के मचहा स्थित प्राथमिक शाला में शराब पीने वाले सहायक शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है, साथ ही बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहा और बोल रहा कि अब कभी वह ऐसी गलती नहीं करेगा, उसे शासन माफ कर दे।
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार केंवट शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। इसके बाद उसने स्कूल परिसर में मौजूद ग्रामीण से बहस की। साथ ही अपनी जेब से शराब की शीशी निकालकर स्टाफ रूम में बैठ गया। प्रधान पाठक के सामने ही उसने शराब की शीशी खोलकर पीना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। डीईओ टीआर साहू ने आनन-फानन में बीईओ अश्वनी भारद्वाज को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। डीईओ के निर्देश पर बीईओ ने उसी दिन अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी। इसके आधार पर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, साथ ही उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई। मामला दर्ज होते ही शिक्षक फरार हो गया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।