Share this article
बिलासपुर:
कोतवाली क्षेत्र के तेलीपारा स्थित चार दुकानों में धावा बोलकर चोरों ने नकदी और हजारों का सामान पार कर दिए। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी लगते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। इसके अलावा सीसीटीवी के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
प्रवीण सोनी की श्रीईश इंटरप्राइजेस नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात वे शटर लगाकर अपने घर चले गए थे। सुबह जब वे आए तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था। छत के रास्ते घुसे चोरों ने गल्ले में रखे 25 हजार रुपये पार कर दिए थे। इसके अलावा चोरों ने उनकी दुकान के पास ही पिंटू गिरी की रोजी केबल, सुशील लालचंदानी के राजकुमार परफ्यूमर्स और मनोहर नावेल्टी में चोरों ने धावा बोलकर नकदी रकम और अन्य सामान पार कर दिया। दुकान संचालकों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरी
तेलीपारा स्थित नावेल्टी थ्रेड में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यवसायी ने अपने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया। इसमें एक युवक दुकान में घुसा हुआ दिखाई दे रहा है। युवक की स्पष्ट तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। व्यवसायी ने इस फुटेज को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।
