सूने मकान से लाखों का माल उड़ाने वाला युवक गिरफ्तार

Share this article

रतनपुर पुलिस की कार्रवाई, चंद घंटों में पकड़ा गया युवक

बिलासपुर:

रामचन्द्र धीवर निवासी मोहतराई 15 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर में शादी कार्यक्रम में ग्राम पोंड़ी थाना सीपत चला गया था। 25 फरवरी को प्रार्थी का लड़का जो अलग रहता है, वह प्रार्थी को फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा पड़ा है। तब प्रार्थी अपने घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर रखे टीना के पेटी में रखे सोने- चांदी के जेवर, टीवी, रिसीवर, आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, व नगदी रकम 26500 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू की और संदेही युवक विश्राम प्रसाद धीवर को पकड़कर पूछताछ की। तो संदेही ने चोरी की बात कबूल ली। चोरी के कुछ पैसे को उसने खर्च करने की बात बताई। पुलिस ने उसके पास से चोरी के शेष सामान जैसे जेवर, इलेक्ट्रीनिक सामान व नगदी रकम को जब्त कर लिया है।1

  1. ↩︎