Share this article
बिलासपुर:
कलेक्टर अवनीश शरण के संज्ञान लेने के बाद से शहरी क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। सोमवार को भी चिल्हाटी व उसके आसपास क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। इसके अंतर्गत बीएनएस स्कूल के पीछे हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा से मुक्त कराया गया है। इस दौरान सीसी सड़क और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त की गई है।
शहर से लगे अंतिम क्षेत्रों में बड़े पैमाने में अवैध अतिक्रमण का खेल चल रहा है। निगम की जानकारी के अनुसार से मौजूदा स्थिति में मोपका, चिल्हाटी, मेंड्रा, सकरी, मंगला व अन्य क्षेत्रों में खुलेतौर पर प्लाटिंग कर जमीन बेची जा रही है। बकायदा इसके लिए सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल तक बनाई जा रही हैं। मामले को कलेक्टर अवनीश शरण ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने निगम आयुक्त अमित कुमार को निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई किया जाए। इसी के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। सोमवार को निगम का अतिक्रमण टीम, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने चिल्हाटी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
