Share this article
जांजगीर-चांपा:
जांजगीर-चांपा पुलिस ने सतर्कता और बेहतरीन टीमवर्क का परिचय देते हुए नैला चौकी क्षेत्र में व्यापारी से चाकू की नोक पर हुई 10 लाख रुपये की लूट का मात्र 7 दिनों में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पूरी रकम, हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर मुख्य आरोपी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण
6 सितम्बर 2025 की रात करीब 9:15 बजे नैला गली, कुबेर पारा में व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपनी दुकान से स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे आरोपियों ने स्कूटी रोककर चाकू दिखाते हुए बैग में रखी नकदी लूट ली और फरार हो गए।
त्वरित कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और CSP कविता ठाकुर मौके पर पहुंचे।
- एसपी ने तुरंत 4 विशेष टीमें गठित कीं।
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई।
- साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।
- पुलिस ने घटना का रिक्रिएशन कर घटनाक्रम की सटीक कड़ियां जोड़ीं।
आरोपियों की गिरफ्तारी
निरीक्षक पारस पटेल ने बताया कि साइबर टीम की सक्रियता और सतत खोजबीन से सामने आया कि व्यापारी का पूर्व नौकर (विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक) ही मास्टरमाइंड है। उसने अपने साथियों के साथ 17 दिन पहले वारदात की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार आरोपी –
- मुकेश सूर्यवंशी (19) – आदतन अपराधी
- नितेश पंडित उर्फ विक्की (21)
- एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक (मास्टरमाइंड)
पुलिस ने तीनों से 10 लाख 44 हजार रुपये नकद, चाकू, सर्जिकल ब्लेड और मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ में उन्होंने 18 जुलाई 2025 को बोड़सरा शराब दुकान में 2.40 लाख की चोरी का अपराध भी स्वीकार किया, जिसमें से 64 हजार रुपये बरामद किए गए।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में निरीक्षक पारस पटेल, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, रोहित कहरा, विशाल कौशिक, सिदार सिंह पैंकरा, आनंद सिंह ठाकुर, म.आर. दिव्या सिंह, रिस्पॉन्स टीम से आरक्षक दीपक कश्यप, आशीष यादव, चौकी नैला प्रभारी उप निरीक्षक विनोद जाटवर, प्र.आर. भीम श्रीवास, रुद्र कश्यप, अजय, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी, आर. द्वारिका साहू, डी.के.साहू, महिला आरक्षक निरमा टोप्पो, थाना चाम्पा से सउनि अरुण सिंह, वीरेंद्र टंडन, थाना जांजगीर से प्र.आर. राजकुमार चंद्रा थाना चाम्पा से प्रआर. वीरेंद्र टंडन, आर. शिवराय सागर, अश्वनी मार्बल, आर. नितिन द्विवेदी, साइबर टीम और नैला चौकी स्टाफ की संयुक्त मेहनत से यह बड़ी सफलता मिली। पूरे दल ने लगातार दिन-रात मेहनत कर आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
