मुंगेली में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का जेई, गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपाए थे पैसे

Share this article

छह महीने में एसीबी की पांचवीं बड़ी कार्रवाई, लोगों की भीड़ जुटी, दिनभर इलाके में रही चर्चा

मुंगेली/लोरमी:
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल (बिजली विभाग) के कनिष्ठ अभियंता को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। आरोपी ने यह रिश्वत बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगी थी।

ग्राम पाली निवासी नंद कुमार साहू ने एसीबी को शिकायत दी थी कि कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने उसके घर की बिजली काट दी और कार्यवाही से बचाने के नाम पर पहले 50 हजार रुपए, फिर सौदेबाजी कर 15 हजार रुपए रिश्वत मांग ली।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की योजना बनाई। गुरुवार को जैसे ही फरियादी ने 15 हजार रुपए अभियंता को उनके वाहन के डैशबोर्ड में रखे, टीम ने मौके पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर भीड़ जुट गई और चर्चा फैल गई।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


6 माह में एसीबी की 5 कार्रवाई

मुंगेली जिले में एसीबी की यह छठे महीने में पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जिन पर कार्रवाई हो चुकी है:

  • प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा
  • राजस्व निरीक्षक नरेश साहू
  • पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक
  • सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू
  • पटवारी उत्तम कुर्रे