Share this article
रायपुर: रायपुर रेंज पुलिस द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी साइबर ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों को खुलवाने और ऑपरेट करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 44/25, 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक खाते खोलते थे और रकम को कई खातों में घुमा-फिराकर ट्रांसफर करते थे। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से यह सामने आया कि ये लोग अलग-अलग स्थानों से खातों को खुद संचालित करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
- देवेंद्र शर्मा (32), ग्राम अरेल, उत्तरप्रदेश
- सनी सोनी (26), भवानी नगर, कोटा, रायपुर
- राकेश साहू (45), दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर
- राजेन्द्रपुरम (32), सड्डू, रायपुर
- भानु प्रताप सेन (22), बजरंग चौक, तूता, रायपुर
- अब्दुल कलाम (49), मौदहापारा, रायपुर
- रोहित कस्तूरिया (24), न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
- रितेश निर्मलकर (39), गुढियारी, रायपुर
- ऋतिक शर्मा (25), तिल्दा, रायपुर
- बज्जू शर्मा (25), दीनदयाल वार्ड, तिल्दा, रायपुर
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी बड़ी मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त कर चुके हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
क्या है ऑपरेशन साइबर शील्ड?
साइबर रेंज थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि, रायपुर रेंज पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा यह विशेष अभियान है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, संसाधन और उपकरणों से लैस कर उनकी क्षमताएं बढ़ाई जा रही हैं। अब तक इस अभियान के तहत मुख्य सरगना, बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रमोटर, सिम विक्रेता और सीए जैसे लोग भी गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और साइबर अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
