Share this article
रायपुर:
साइबर अपराधों पर लगाम लगाने चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत रायपुर रेंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फर्जी बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी की रकम को इधर-उधर करने वाले तीन एजेंट/ब्रोकरों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने न केवल फर्जी खातों की व्यवस्था की, बल्कि खुद इन खातों को संचालित कर ठगी की भारी रकम का लेन-देन किया।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल अकाउंट्स की गहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में रेंज साइबर थाना रायपुर को म्यूल खाता धारकों, संवर्धकों, बैंक अधिकारियों, सिम सप्लायर्स समेत सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इन लोगों ने स्वयं बैंक खाते ऑपरेट किए और साइबर ठगी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर उसे छुपाने का प्रयास किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- भूपेन्द्र सिंह धुना उर्फ कैप्टन सिंह (उम्र 33) – निवासी मधुबन कॉलोनी, अमलीडीह, वर्तमान पता महावीर नगर, रायपुर।
- निखिल आहूजा (उम्र 35) – निवासी जनता क्वार्टर, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर।
- संजय जसवानी (उम्र 46) – निवासी सोलस साइट्स, अमलीडीह, रायपुर।
इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कुल 205 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
