मामा की शादी में आए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Share this article

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी में स्थित पानी टंकी के पास रहने वाले राजेंद्र उर्फ लाला निर्मलकर रोजी-मजदूरी करते हैं। उनकी बड़ी बेटी संदीपा की शादी बेलटुकरी में हुई है। लाला के छोटे बेटे की शादी होने वाली है। शादी की तैयारी के लिए उनकी बड़ी बहन अपने बेटे कुलदीप (10) और सुशांत (8) को लेकर मायके आई हुई है। शनिवार को वह घर पर काम कर रही थी। उनके बेटे कुलदीप और सुशांत घर के पास ही स्थित तालाब में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय दोनों बालक गहराई में चले गए। उनके साथ नहा रहे बच्चों ने भागकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। आसपास के लोगों को साथ लेकर स्वजन तालाब गए। लोगों ने दोनों बालकों को गहरे पानी से निकाल लिया। इसके बाद दोनों बालकों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी।