ऑपरेशन साइबर शील्ड: म्यूल बैंक अकाउंट मामले में 13 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार, अब तक 85 आरोपी धराए

Share this article

रायपुर:

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट से जुड़ी साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने म्यूल अकाउंट खोलने और ठगी के नेटवर्क को संचालित करने में शामिल एजेंट-ब्रोकरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

थाना सिविल लाइन रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 44/25 के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तड़के 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी साइबर ठगी की रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

इससे पहले प्रथम चरण में 62, द्वितीय चरण में 6, और तृतीय चरण में 4 बैंक कर्मियों सहित कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत अब तक कुल 85 आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी:
अजय सोनी, राहुल वर्मा, पारूल वर्मा, नीलकंठ साहू, शुभम शर्मा, वीरेंद्र पटेल, हरमित सिंह मक्कड़, राजेश निषाद, रिजवान खान, साकेत सिंह ठाकुर, विजय टेकचंदानी, संदीप साहू, अमित देवांगन शामिल हैं।

आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस साइबर ठगी से जुड़े और भी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच कर रही है।