शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Share this article

रायपुर:

शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सात दिन की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब वह 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे।

ईडी ने घोटाले में उनकी भूमिका की जांच करते हुए कई सबूत इकट्ठा किए हैं। पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। यह कार्रवाई शराब घोटाले के बड़े नेटवर्क के खुलासे के तहत की गई है। इस मामले ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। ईडी मामले की गहन जांच जारी रखे हुए है।