Share this article
बिलासपुर: तिफरा के यदुनंदन नगर में रहने वाले राजकमल चंद्राकर पटवारी हैं। उनकी पोस्टिंग मस्तूरी तहसील के ग्राम डगनियां, बिनैका और विद्याडीह में है। ग्राम बिनैका निवासी अतिबल डहरिया ने तहसील कार्यालय में नक्शा सुधार के लिए आवेदन किया है। इस पर तहसीलदार ने मौका निरीक्षण कर नक्शा सुधार के लिए पटवारी को आदेशित किया। आदेश लेकर पटवारी गांव के कोटवार के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पटवारी ने अतिबल को नक्शे में हस्ताक्षर करने को बोला, तो वह मुकरने लगा। इस दौरान शिव डहरिया उनके साथ गालीगलौज करते हुए धक्कामुक्की करने लगा। उसने पटवारियों पर भी काम ना करने के आरोप लगाए। इस दौरान अतिबल डहरिया ने भी आरोपी का साथ दिया। मारपीट से घायल पटवारी ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
