मारपीट के बाद भाग रहा था तड़ीपार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर: कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में रहने वाले दिनेश घोरे ने मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह अपने भाई को लेकर सरकंडा क्षेत्र में राघवेंद्र गुप्ता के पास गया था। इसी दौरान दयालबंद में रहने वाला आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर अपने भाई और दोस्तों के साथ राघवेंद्र के आफिस में आया। उसने जमीन बिक्री के लिए अवैध रूप से रुपये मांगे। मना करने पर उसने दिनेश की पिटाई की। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जन भर मामले दर्ज है। इसके कारण उसे जिलाबदर किया गया है। उसने बहन की शादी में शामिल होने के लिए न्यायालय में आवेदन किया। उसके आवेदन पर न्यायालय ने 19 फरवरी से 24 फरवरी तक के लिए शहर आया था। इसी दौरान उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के बाद आरोपित भागने के फिराक में था। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने हिर्री क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।