आदतन बदमाशों को थाने लाकर कराई परेड, पूछा कैसे हो रहा गुजारा

Share this article

बिलासपुर: चकरभाठा सीएसपी कृष्णा कुमार पटेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले क्षेत्र के निगरानी बदमाशों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने बिल्हा, हिर्री, चकरभाठा और सिरगिट्टी के 18 निगरानी बदमाशों को थानो लाया गया। सभी को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने चेतावनी दी गई है। पुलिस ने बिल्हा क्षेत्र से सोनू उर्फ राजकुमार, श्रवण बंजारे, लाला यादव, कवलजीत अरोरा, उत्तम बंजारे, संतोष जायसवाल से पूछताछ की गई। हिर्री क्षेत्र से रामकृष्ण यादव, गोविंदा दिवाकर, ओमप्रकाश कौशिक, गेंदराम कौशिक और मुकेश साहू को थाने लाया गया। उनसे जीवन बसर के साधन के संबंध में जानकारी ली गई। चकरभाठा क्षेत्र से नवीन गोस्वामी, सत्या उर्फ सत्यप्रकाश, अनिल कबाड़ी को थाने लाकर पूछताछ की गई है। सिरगिट्टी क्षेत्र में सक्रिय बदमाश कीर्ति यादव, समीर, इस्माईल और सूरज राजपूत उर्फ बरैया को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने चेतावनी दी गई है।