Share this article
हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पानीकर और उसके साथियों ने प्रापर्टी डीलर से की मारपीट
सरकंडा क्षेत्र का मामला, आरोपियों पर जुर्म दर्ज
बिलासपुर:
जिलाबदर किया गया आदतन अपराधी ऋषभ पानीकर शहर में खुलेआम घूमते हुए आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस दौरान उसने एक प्रापर्टी डीलर से वसूली करने की कोशिश की और अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। उसने सरकंडा क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के आफिस में घुसकर अवैध वसूली और मारपीट की। मारपीट से घायल प्रापर्टी डीलर ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। दयालबंद में रहने वाले दिनेश घोरे प्रापर्टी डीलर हैं। उनका सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले प्रापर्टी डीलर राघवेंद्र गुप्ता से लेनदेन है। गुरुवार को दिनेश अपने भाई पालू घोरे के साथ राघवेंद्र गुप्ता से मिलने के लिए उसके आफिस आए थे। वे आपस में लेनदेन की बात कर रहे थे। इसी दौरान दयालबंद में रहने वाला आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर, उसका भाई वासू पानीकर, साथी रोहन, दीपक और अन्य लोग वहां आएं। उन्होंने राघवेंद्र से जमीन बिक्री के रुपये मांगे। वहां पर बैठे दिनेश ने राघवेंद्र को रुपये देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर ऋषभ पानीकर और उसके साथियों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी देकर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच पालू और राघवेंद्र ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल दिनेश ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34, 384 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
