Share this article
बिलासपुर:
बिलासपुर में टूर एंड ट्रेवल्स की आड़ में ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सैयद अब्दुल समद के रूप में हुई है, जो खपरगंज मारवाड़ी लाइन स्थित एएसयू टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक है और नया सरकंडा, वार्ड नंबर 61 का निवासी है।
आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने अपने बल सदस्यों के साथ दुकान में छापेमारी की। जांच के दौरान, सैयद अब्दुल समद द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से 80 ई-टिकट बनाए जाने की पुष्टि हुई, जिनकी कुल कीमत ₹2,54,600 है। ये सभी टिकट पुरानी थीं और यात्रियों द्वारा सफर में इस्तेमाल हो चुकी थीं।
मौके पर आरपीएफ ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए समस्त दस्तावेज और अन्य आवश्यक सामान जब्त कर लिया। इसके बाद आरोपी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसके खिलाफ भारतीय रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।
