11 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

Share this article

विजयवाड़ा-काजीपेट-वल्लारशाह सेक्शन में अधोसंरचना कार्यों के चलते ट्रेनें रद्द

बिलासपुर:

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के विजयवाड़ा-काजीपेट-वल्लारशाह सेक्शन में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के कारण 23 सितंबर से लेकर विभिन्न तिथियों में 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इन कार्यों में नई लाइन कमीशनिंग के प्री एनआइ और एनआइ कार्य शामिल हैं, जिससे रेल यात्रियों को असुविधा होगी, खासकर त्योहारी सीजन में। हालांकि, रेलवे ने बताया कि इन कार्यों के बाद यात्रियों को ट्रेन संचालन में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

रेलवे प्रशासन ने यह भी बताया कि 6 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलेगी, जिससे इसका असर अन्य स्टेशनों पर भी देखने को मिलेगा। यह ट्रेन बिलासपुर समेत सभी स्टेशनों पर दो घंटे देरी से पहुंचेगी।

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची:

  • 12251 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस: 27 सितंबर, 1 और 4 अक्टूबर।
  • 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस: 29 सितंबर, 3 और 6 अक्टूबर।
  • 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस: 25, 28 सितंबर और 2, 5 अक्टूबर।
  • 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस: 23, 26 और 30 सितंबर, 3 अक्टूबर।
  • 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस: 23 और 30 सितंबर।
  • 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 26 सितंबर और 3 अक्टूबर।
  • 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस: 28 सितंबर और 5 अक्टूबर।
  • 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 1 और 8 अक्टूबर।
  • 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 23, 25 और 30 सितंबर, 2 अक्टूबर।
  • 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस: 25 सितंबर और 2 अक्टूबर।
  • 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस: 27 सितंबर और 4 अक्टूबर।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी दो ट्रेनें:

अधोसंरचना कार्यों के कारण रेलवे ने दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है:

  1. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 1 अक्टूबर को दरभंगा से रवाना होकर पेद्दपल्ली-निजामाबाद मार्ग से सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  2. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 24 सितंबर को रक्सौल से रवाना होकर इसी परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी।