Share this article
कुछ बदमाश लड़के व कबाड़ी एक घर में गेट तोड़कर घुस गए। इस दौरान आरोपियों ने घर की महिला, उनकी बेटी, दोनों बेटों और दिव्यांग पति को बेरहमी से बेवजह पीटा। घर में तोड़फोड़ की, मोबाइल और घड़ी तोड़ दिया। इस घटना से परिवार दहशत में आ गया है। घटना की शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस उल्टा आरोपितों का ही पक्ष लेती नजर आई। घटना तारबाहर विद्या नगर की है।
विद्यानगर में रहने वाली ज्योति राव पति सीएच उमेश राव (44) गृहिणी हैं। सोमवार की शाम वे घर में थीं और खाना पका रहीं थीं। इसी बीच गेट तोड़कर घर में तालापारा का कबाड़ी जटान, सलमान, दिनेश, गोलू समेत अन्य युवक घुसे। वे लोग घर में घुसते ही गालीगलौज करना शुरू कर दिए। ज्योति राव किचन से बाहर आईं तो आरोपियों उनके साथ मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने के लिए उनकी बेटी शिवांजलि आईं तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद महिला के दोनों बेटे रवि राव व बालाजी राव को भी पीटा। उनकी आवाज सुनकर दिव्यांग पति सीएच उमेश राव पहुंचे, बदमाशों ने उन पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद उन्होंने महंगा मोबाइल, घड़ी तोड़ते हुए घर के अन्य सामान में तोड़फोड़ की। तारबाहर पुलिस ने मामले में आरोपितों पर धरा 294, 323, 34, 427, 452, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
