Share this article
बारिश में भींगते बदमाशों की निकाली गई पैदल बारात, कान पकड़कर गुंडे मांगते रहे माफी
बाल मुड़वाकर निकाली गई गुंडों की पैदल रैली, यह नजारा देख पब्लिक भी बोली- शाबाश पुलिस…
रायपुर पुलिस नें अपहरण और मारपीट के मामले में चार आरोपी किए गिरफ्तार
रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक युवक को बंधक बनाकर अपहरण और मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की पुलिस नें तेज बारिश के बीच पैदल रैली निकाली। कान पकड़कर ये अपराधी लगातार पुलिस और पब्लिक दे माफी मांगते रहे, साथ ही यह भी कहते रहे कि गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है। गुंडों के साथ हुए इस बर्ताव को देख पब्लिक भी बहुत खुश हुई और पुलिस के इस रवैये को जमकर सराहा।
यह घटना 15 जुलाई 2024 की रात करीब 10:30 बजे की है, जब प्रार्थी शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना को बुद्ध चौक, चौकी राम नगर के पास से घर के अंदर बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। आरोपियों ने बेसबॉल और चाकू से हमला किया, जिससे शंकर को गंभीर चोटें आईं।
गुढियारी थाने में अपराध क्रमांक 483/24 के तहत धारा 140(2), 127(2), 109, 3(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपियों की पहचान प्रिंस बागडे, अंकुश रहंगडाले, अनिल सिन्हा उर्फ बाबू और ललित गौरे के रूप में हुई है।
घटना के बाद आरोपी लगातार स्थान बदल रहे थे और पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर उनकी खोजबीन शुरू की। आरोपी उज्जैन, मथुरा, दिल्ली, कन्नौज और जबलपुर जैसे कई स्थानों पर भागते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता पाई।
सोशल मीडिया पर भी रायपुर पुलिस के इस कदम की हो रही सराहना
गिरफ्तार आरोपी:

- प्रिंस बागडे (23 वर्ष), जनता कॉलोनी, थाना गुढियारी, रायपुर
- अंकुश रहंगडाले (21 वर्ष), चिरकुटी मंदिर, गोंदवारा रोड, थाना गुढियारी, रायपुर
- अनिल सिन्हा उर्फ बाबू (22 वर्ष), गोगांव तालाब, घिरपाट मंदिर के पास, थाना गुढियारी, रायपुर
- ललित गौरे (24 वर्ष), कृष्णा नगर, गली नं 3, थाना गुढियारी, रायपुर
पुलिस ने अपील की है कि यदि इस तरह की कोई घटना होती है, तो आम जनता पुलिस को तुरंत सूचना देकर सहयोग प्रदान करें।
