किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटना: कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान

Share this article

बिलासपुर: गुरुवार रात किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के नजदीक चिराईपानी के पास एक मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-हावड़ा मुख्य लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। यह घटना रात आठ बजे के करीब हुई, जब एक मवेशी के मालगाड़ी के पहिए में फंस जाने से पहिया पटरी से उतर गया।

दुर्घटना के समय मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी और खाली थी। डाउन दिशा की लाइन नंबर तीन से गुजरते समय अचानक एक वैगन पटरी से उतर गया। स्पीड अधिक होने के कारण मवेशी फंस गया और यह दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद डाउन और मीडिल लाइन पर ट्रेन यातायात ठप हो गया।

घटना के बाद लोको पायलट ने स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में हड़कंप मच गया। रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से संबंधित विभाग के अफसर व स्टाफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन उन्हें मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया।

रात नौ बजे के बाद विभागीय अफसर व स्टाफ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले उतरे पहिए को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास शुरू किया। देर रात तक यह मशक्कत जारी रही, जिससे ट्रेनों के पहिए भी थमे रहे और यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

दुर्घटना के कारण प्रभावित ट्रेनें

इस हादसे के बाद आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों में नियंत्रित किया गया। मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल व समरसता एक्सप्रेस को चांपा स्टेशन में और आजाद हिंद एक्सप्रेस को पहले ही रोक दिया गया। एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस को 8:15 बजे से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में और कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस को दुर्ग रेलवे स्टेशन में रोका गया। पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को भूपदेवपुर स्टेशन में 6:13 बजे, टाटानगर एक्सप्रेस को जांजगीर-नैला स्टेशन में 7:37 बजे से रोक दिया गया। इसके अलावा अचानक रात में बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली 08736 मेमू को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।