बछड़े पर कार चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर: बिलासपुर के तारबाहर स्थित डिसाइपल चर्च के सामने बछड़े के ऊपर कार चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेख शाहिद के खिलाफ धारा 429 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा चार व 10 के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

घटना का विवरण

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सरकंडा के बंगालीपारा निवासी शिवांश पांडेय ने तारबाहर थाने में बछड़े की मौत की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि किसी ने डिसाइपल चर्च के पास बछड़े के ऊपर कार चढ़ा दी थी। बुधवार की सुबह उन्हें मोबाइल पर इसकी सूचना मिली और वे 10 बजे मौके पर पहुंचे। पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि कार का ड्राइवर धीरे-धीरे बछड़े के ऊपर कार चढ़ा रहा था और फिर रिवर्स कर दोबारा बछड़े के ऊपर चढ़ा दी। इससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

शिवांश पांडेय ने आरोप लगाया कि कार चालक शेख शाहिद ने जानबूझकर बछड़े की हत्या की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शेख शाहिद की पहचान की। आरोपी घटना के बाद अपने ठिकाने से फरार हो गया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया है। जवानों ने तारबाहर में घेराबंदी कर शेख शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।