Share this article
बिलासपुर: कोतवाली क्षेत्र की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 14 साल के बालक की जान चली गई। डोंगाघाट निवासी सुमित केंवट, जो अक्सर अपनी मां के साथ भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में मदद करता था, लिफ्ट में सामान ऊपर ले जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।
घटना के समय, सुमित सामान के साथ लिफ्ट में चढ़ा था। लिफ्ट के ऊपर जाते ही उसका सिर लिफ्ट और दीवार के बीच में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने किसी तरह सुमित के शव को निकाला। कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को चीरघर भेज दिया गया।
दुकान संचालक भरत हिरयानी, जो जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पीछे रहते हैं, ने बताया कि सुमित की मां पिछले 15 साल से उनके घर पर काम कर रही है। इसी वजह से सुमित भी कभी-कभी दुकान में मदद करने आता था। घटना के दिन, सुबह करीब 10 बजे, भरत हिरयानी दुकान पर पहुंचे और देखा कि लिफ्ट से खून नीचे गिर रहा था। जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो सुमित का सिर लिफ्ट में फंसा हुआ था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि खुली लिफ्ट में सामान लेकर जाने के दौरान सुमित नीचे झांकने लगा होगा और इसी दौरान लिफ्ट ऊपर जाते समय उसका सिर दीवार और लिफ्ट के बीच फंस गया। पुलिस ने दुकान संचालक और वहां काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।
